हिमाचल: तेज रफ़्तार कार की चपेट में 5 साल का अनुज, नहीं बचाया जा सका

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: तेज रफ़्तार कार की चपेट में 5 साल का अनुज, नहीं बचाया जा सका


कुल्लूः
हिमाचल प्रदेश में आए दिन सामने आ रहे सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में सूबे के कुल्लू जिले से एक ताजा मामला सामने आया है। यहां स्थित 17 मील नामक स्थान पर हुई दुर्घटना में सड़क किनारे चल रहे 5 वर्ष के बच्चे की जान चली गई है।

चालक ने खोया अपना नियंत्रण

मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त सामने आया जब कार कुल्लू जिले के 17 मील के पास से गुज़र रही थी। तभी अचानक कार के चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और इसी बीच 5 वर्षीय बच्चा कार के सामने आ गया। वहीं, कार की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी जान चली गई. हादसे में जान गंवाने वाले बालक का नाम अनुज बताया जा रहा है, जो कि पर्यटन नगरी मनाली के निवासी दुर्गा बहादुर का पुत्र है।

अस्पताल ले जाया गया , फिर भी गई जान

हादसे के तुंरत बाद बच्चे के परिजन उसे नज़दीकी अस्पताल भी ले गए थे परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस बीच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुंरत मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस सम्बंध में मामले को दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ