हिमाचलः दो लड़कों की शादी का नहीं मिला सबूत, उत्तराखंड वाले की हुई घर वापसी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः दो लड़कों की शादी का नहीं मिला सबूत, उत्तराखंड वाले की हुई घर वापसी


ऊनाः
हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो युवकों द्वारा आपस में प्रेम विवाह करने की बात का खुसाला हुआ। इसके उपरांत युवकों को पुलिस की शरण लेनी पड़ी थी। इसी कड़ी में आ रही अब ताजा अपडेट के मुताबिक उत्तराखंड निवासी युवक को उसके परिजन अपने साथ घर वापस ले गए हैं, जबकि स्थानीय युवक को भी पुलिस ने उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। 

यह भी पढ़ेंः मां भीमकाली का आशीर्वाद लेकर बोलीं प्रतिभा: स्व. वीरभद्र सिंह किसी न किसी रूप में हमारे बीच

बता दें कि अब तक दोनों ही युवक पुलिस को अपनी शादी का संबंधित कोई भी साक्ष्य दिखाने में असफल रहे हैं। ऐसे में पुलिस द्वारा दोनों युवकों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।      

नौकरी करने की बात कह निकला था युवक

पुलिस जांच में सामने आया कि उत्तराखंड निवासी युवक अपने परिजनों से देहरादून में नौकरी करने की बात कह कर घर से निकला था। इसके उपरांत बीटेक की परीक्षा देकर उक्त युवक ऊना शहर निवासी युवक के घर आकर रहने लगा। इस दौरान जब परिजन उसे फोन करते थे तो वह देहरादून पर ड्यूटी पर होने की बात कह कर अकसर उनका फोन काट देता था। 

साथ लाया कपड़े व जेवरात

बताया जा रहा है कि उक्त युवक अपने साथ काफी मात्रा में महिलाओं के कपड़े तथा जेवरात भी लेकर आया हुआ था। जब पुलिस ने परिजनों के समक्ष उसके बैग की तलाशी ली तो उन्हें उसके बैग से यह सामान बरामद हुआ। 

यहां जानें पूरा मामला

बता दें कि ऊना शहर का रहने वाला 24 वर्षीय युवक डेढ़ साल पहले फेसबुक के माध्यम से पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के रहने वाले एक युवक के साथ संपर्क में आया। धीरे- धीरे उनकी दोस्ती गहरी हो गई और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इस बीच आज से करीब 6 माह पहले उन दोनों ने दिल्ली स्थित एक मंदिर में शादी रचा ली। 

यह भी पढ़ेंः जयराम कैबिनेटः शुरू हुई बैठक, 20 एजेंडों पर होगी चर्चा- यहां जानें संभावित फैसले

वहीं, चार दिन पहले जब उत्तराखंड का युवक ऊना रहने के लिए आया तो इस पर ऊना निवासी युवक के छोटे भाई को शक हुआ। तब जाकर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड निवासी युवक का चेहरा लड़की से मिलने के चलते वह किसी की पहचान में नहीं आया। बता दें कि ऊना निवासी युवक के माता-पिता नहीं हैं, ऐसे में वह अपने छोटे भाई के साथ ही शहर में रहता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ