27 साल की बलजीत ने 8 हजार मीटर ऊंची 2 चोटियां 2 हफ्ते में फतह कीं, अब ये है लक्ष्य

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

27 साल की बलजीत ने 8 हजार मीटर ऊंची 2 चोटियां 2 हफ्ते में फतह कीं, अब ये है लक्ष्य


सोलनः
हिमाचल प्रदेश के युवा अपनी कड़ी मेहनत और लगन के चलते अपना तथा अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है सोलन जिले की रहने वाली 27 वर्षीय बलजीत कौर ने। बता दें कि बलजीत कौर ने मात्र दो हफ्तों में 8 हजार मीटर ऊंचाई वाली दो पर्वत चोटियों को फतह करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ऐसा कारनाम करने वाली वह पहली भारतीय महिला बनी हैं।

योगा टीचर भी हैं बलजीत कौर

वहीं, अब बलजीत कौर का अगला लक्ष्य माउंट एवरेस्ट है, जिनकी तैयारियों में वह अभी से जुट गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बलजीत कौर योगा टीचर भी हैं। उन्हें ट्रेकिंग करना तथा पहाड़ों की चढ़ाई करना बेहद पसंद है। 

दो हफ्तों में फतेह की दो चोटियां

यही वजह है कि उन्होंने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई चढ़ने के लिए साल 2016 से ट्रेनिंग लेना शुरु किया। धीरे-धीरे उन्होंने 5 से 7 हजार मीटर ऊंची चोटियों को चढ़ना शुरु किया। वहीं, अब उन्होंने नेपाल में 8 हजार ऊंचाई वाली दो चोटियों पर फतह हासिल की है। 

अगला लक्ष्य है माउंट एवरेस्ट

इस संबंध में जानकारी देते हुए पीक प्रमोशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पासंग शेरपा ने बताया कि बलजीत कौर ने गुरुवार सुबह 4:20 बजे माउंट कंचनजंगा (8,586 मीटर) पर चढ़ाई की। इससे पहले उन्होंने 28 अप्रैल को अन्नपूर्णा-I (8,091 मीटर) पर चढ़ाई की थी। उन्होंने बताया कि अब वह दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट और ल्होत्से (8,516 मीटर) पर चढ़ाई करने की तैयारी कर रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ