कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश पुलिस की गिरफ्त से एक और कैदी के फरार होने की खबर सामने आई है. ताजा मामले में लूटपाट करने का आरोपित एक कैदी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपित को पेशी के लिए कोर्ट ले जा रही थी, इस बीच रास्ते में पुलिस को चकमा देकर आरोपित फरार हो गया। घटना प्रदेश के कांगड़ा जिले की है।
उधर, फरार आरोपित को पकड़ने के लिए डीएसपी पठानकोट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तलाश शुरु कर दी है। आसपास के पुलिस स्टेशनों में आरोपी की फोटो भी भेज दी गई है। ताकि जल्द से जल्द आरोपित को पकड़ा जा सके। फरार आरोपित की पहचान प्रिंस निवासी सांबा, जम्मू के तौर पर हुई है।
ज्वैलर्स शॉप में की थी कोरोंड़ों की रुपए
गत वर्ष बीते 22 अप्रैल को बनोई में ज्वैलर्स की शॉप पर कोरोंड़ों की लूटपाट करने के आरोप में 5 कैदियों को जेल हुई थी, जिन्हें धर्मशाला कारागार में रखा गया था। इस बीच आज आरोपितों को पठानकोट कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। इस बीच जवानों की लापरवाही के चलते एक कैदी पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया।
कर्मियों के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी कांगड़ा डॉ खुशहाल शर्मा ने बताया कि लूटपाट मामले में कैदी प्रिंस पठानकोट से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो पुलिस अधिकारी कैदी को लेकर गए थे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks