शिमला। हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल, सूबे में एक दिन के लिए 4000 सरकारी बसों के पहिए थमने जा रहे हैं। ताजा अपडेट के अनुसार हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) ड्राइवर कर्मचारी यूनियन ने काम छोड़ो आंदोलन का ऐलान करते हुए 29 मई की रात 12 बजे से 30 मई की रात 12 बजे तक HRTC बसों के चक्का जाम का ऐलान किया है।
ड्राइवर कर्मचारी यूनियन ने गेट मीटिंग के आखिरी दिन शिमला में प्रदर्शन करते हुए HRTC ड्राइवर यूनियन ने प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। यूनियन ने 25 अप्रैल को ही HRTC प्रबंधन को मांगे पूरी करने के लिए 12 मई तक का अल्टीमेटम दे दिया था, लेकिन HRTC प्रबंधन ने मांगे मानना तो दूर अब तक वार्ता के लिए भी नहीं बुलाया है।
यूनियन का कहना है कि 30 मई तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो HRTC की सभी बसे खड़ी कर दी जाएगी। गौरतलब है कि HRTC चालकों की हड़ताल से प्रदेशभर में आम आदमी को आवाजाही में कठिनाईयां झेलनी पड़ेगी क्योंकि प्रदेश में आवाजाही का एकमात्र साधन सड़कें ही है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इससे लोगों को कठिनाइयां झेलनी पड़ेगी।
जानें क्या हैं इन कर्मियों की मांगें
- राज्य सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर छठे वेतनमान के लाभ
- 36 महीनों के लंबित पड़े ओवर टाइम के भुगतान
- DA का 2006 से लंबित पड़े एरियर के भुगतान
- वरिष्ठ चालकों के पद सृजित करने की मांग
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks