CM जयराम ने फिर दिखाया बड़प्पन: पंडित सुखराम का जाना हाल, हेलीकॉप्टर से भिजवाया दिल्ली

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

CM जयराम ने फिर दिखाया बड़प्पन: पंडित सुखराम का जाना हाल, हेलीकॉप्टर से भिजवाया दिल्ली


मंडी।
हिमाचल प्रदेश की राजनीति के बड़े पुरोधा माने जाने वाले पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री पंडित सुखराम को बीती 4 मई ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। इसके बाद अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस सब के बीच आज उन्हें सरकारी हेलीकॉप्टर के द्वारा आगामी इलाज के लिए दिल्ली भिजवाया गया है। 

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: टनल खुदाई में मजदूरों पर गिरी चट्टान, कई फंसे- 3 की देह बाहर निकाली गई

इससे पहले सूबे के सीएम जयराम ठाकुर ने आज मंडी जोलन अस्पताल पहुंचकर पंडित सुखराम का हाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। इस दौरान सीएम जयराम ने उनका उपचार कर रहे चिकित्सकों व पंडित सुखराम के बेटे और सदर हलके विधायक अनिल शर्मा से बातचीत की। 

सीएम को हेलीकॉप्टर से कुल्लू जाना था पर सड़क मार्ग से गए 

इस दौरान जयराम ठाकुर ने अनिल शर्मा को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार पंडित सुखरााम के इलाज में हरसंभव सहायता करेगी। ऐसा कर सीएम जयराम ने एक बार फिर बड़प्पन दिखाया है। बता दें की सीएम जयराम आज इसी हेलीकॉप्टर के माध्यम से मंडी पहुंचे थे, जहां से हेलीकॉप्टर के ही द्वारा उनका कुल्लू जाने का प्रोग्राम था।

इसके बावजूद भी सीएम जयराम ने अपना हेलीकॉप्टर पंडित सुखराम के स्वास्थ्य को समर्पित कर कुल्लू का बंजार जाने के लिए सड़क मार्ग को चुना। इस दौरान सीएम जयराम के साथ शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी मौजूद रहे।

दिल्ली में भी उपचार की बेहतरीन व्यवस्था करवा दी गई है

वहीं, पंडित सुखराम का हाल जानने के बाद सीएम जयराम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि पंडित सुखराम की सेहत में सुधार हो रहा है, जोकि अच्छी बात है। उन्होंने आगे कहा कि पंडित सुखराम प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं और प्रदेश के विकास में उनका योगदान रहा है। सरकार की तरफ से उन्हें दिल्ली ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाया गया है और दिल्ली में भी उपचार की बेहतरीन व्यवस्था करवा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ