CM जयराम का अचानक से दिल्ली जाने का बना प्लान: जानें अब क्या पड़ गया काम

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

CM जयराम का अचानक से दिल्ली जाने का बना प्लान: जानें अब क्या पड़ गया काम


शिमलाः
चुनावी साल में हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर बीते कुछ दिनों में कई बार दिल्ली के दौर पर जा चुके हैं। इसके बाद अब एक बार फिर जयराम ठाकुर शाम चार बजे अपने एक दिवसीय दिल्ली दौरे पर रवाना होने जा रहे है। इस दौरे के दौरान वे दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मिलेंगे।

यहां पढ़ें सीएम का आधिकारिक कार्यक्रम 

इस संबंध में मुख्यामंत्री कार्यालय की ओर से आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक आज शाम चार बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से राजधानी नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। शाम छः बजे वे सफदरजंग एयरपोर्ट पहुंचेंगें। यहां से वे रात्रि ठहराव के लिए हिमचाल भवन जाएंगे।   

छोड़ना पड़ गया कुल्लू का दौरा 

आज सीएम जयराम ठाकुर कांगड़ा जिले स्थित कोटला तथा ज्वालामुखी दौरे पर हैं। इसके उपरांत उनका कुल्लू दौरे पर जाने की योजना थी। इस दौरान उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुल्लू दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेना था परंतु इस बीच अचानक बने एक दिवसीय दिल्ली दौरे के कारण अब उनका कुल्लू दौरा स्थगित हो गया है। 

पीएम को देंगे न्योता, पंडित सुखराम से भी मिलेंगे!

गौरतलब है कि इस महीने के अंत कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल दौरे पर आने का कार्यक्रम है। ऐसे में सीएम जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री को प्रदेश आने का निमंत्रण दे सकते हैं। इसके अलावा वे दिल्ली के एम्स अस्पताल में उपचाराधीन कांग्रेस नेता पंडित सुखराम से मिलने भी जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ