HRTC बसों की खेप आ रही है: वायरल हुई तस्वीर, जानें पूरा ब्यौरा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

HRTC बसों की खेप आ रही है: वायरल हुई तस्वीर, जानें पूरा ब्यौरा


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों की खस्ता हालत के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

कभी ये बसें बीच सड़क पर ही बंद हो जाती तो कभी इनके इंजन से धुंआ निकलने लगता है। इस सब के बीच सामने आ रही ताजा अपडेट के मुताबिक जल्द ही प्रदेश वासियों को इन सभी मुश्किलों से निजात मिलने वाली है। बता दें कि परिवहन निगम की ओर से 205 नई बसें खरीदी गई हैं, जो जल्द ही हिमाचल पहुंच जाएंगी। 

परिवहन निगम की ये नई बसें बेंगलुरु से मालगाड़ी के माध्यम से अंबाला जंक्शन पर पहुंच रही हैं। माना जा रहा है कि नई बसों की यह खेप आज अंबाला पहुंच जाएगी। इन बसों में 145 ऑर्डिनरी तथा 50 डीलक्स बसें शामिल हैं। हालांकि, इससे पहले भी 5 समान्य तथा दो डीलक्स बसें ट्राले के माध्यम से हिमाचल पहुंच गई थीं।

निरीक्षण के बाद होगा आवंटन

बताया जा रहा है कि पहले ये बसें बेंगलुरु से नालागढ़ स्थित अशोक लीलैंड की एजेंसी पहुंचेंगी। जहां निगम की टीमें इनका निरीक्षण करेंगी। इसके उपरांत निगम प्रबंधन द्वारा इनका आवंटन डिपुओं में किया जाएगा।

जल्द शुरु होगी 'हिम-धारा' सेवा

सामने आ रही जानकारियों की मानें तो जल्द ही हिमाचल पथ परिवहन निगम 'हिम-धारा' नाम की सेवा शुरु करने जा रहा है। इसके अंतर्गत 50 एसी बसें लंबे रुटों के लिए चलाई जाएंगी। इन बसों का किराया हिम गौरव बस श्रेणी से कम रहेगा। इसकी पुष्टि परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ