HRTC बस में सफ़र कर रहा बुजुर्ग शख्स नीचे गिरा: अब उठेगी अर्थी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

HRTC बस में सफ़र कर रहा बुजुर्ग शख्स नीचे गिरा: अब उठेगी अर्थी


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश में सुबह सवेरे एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां एक 60 वर्षीय बुजुर्ग एचआरटीसी बस से उतरते वक्त हादसे का शिकार हो गया। इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत आते चौपाल उपमंडल के नकौडा कैंची का है। 

सिरमौर निवासी की गई जान

मृतक बुजुर्ग की पहचान 60 वर्षीय हीरा सिंह निवासी गांव नैनीधार जिला सिरमौर के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक आज यानी गुरुवार सुबह HRTC की बस खद्दर से चौपाल की ओर जा रही थी। इस बस में सवार होकर हीरा सिंह अपने दो साथियों संग नकौडा कैंची तक आया।

मोड़ पर की बस से उतरने की कोशिश

इस बीच जब बस कैंची मोड पर पहुंची तो हीरा सिंह ने बस का दरवाजा खोलकर उतरने की कोशिश की, जिस वजह से वह सिर के बल नीचे गिर गया। सड़क पक्की होने के कारण हीरा सिंह के सिर पर गहरी चोट पहुंची इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

पुलिस कर रही जांच

वही, इस हादसे की सूचना मिलने के बाद शिमला पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने मृतक बुजुर्ग के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस द्वारा बस चालक, परिचालक तथा सवारियों से पूछताछ करने में जुटी हुई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ