हिमाचल में सरकारी नौकरी: इन विभागों में आ रही है भर्ती, हो जाएं तैयार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में सरकारी नौकरी: इन विभागों में आ रही है भर्ती, हो जाएं तैयार


शिमला। हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार बैठ सरकारी भर्तियां निकलने का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, सूबे में एक साथ कई सारे विभागों में वैकेंसी निकलने वाली है। 

इसके लिए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी तरफ से तैयारी पूरी भी कर ली है। सामने आई एक ताजा मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि अगले सप्ताह तक कई पदों पर नियुक्ति करने को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी। 

बतौर रिपोर्ट्स, कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 40 से 45 अलग-अलग श्रेणी के पोस्ट कोड के तहत भर्तियां की जानी है। आधिकारिक सूत्रों से सामने आई जानकारी के अनुसार विज्ञापन जारी करने की तैयारी चल रही है। 40 से 45 पोस्टकोड का विज्ञापन अगले सप्ताह तक जारी कर दिए जाएंगे। 

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने ने कहा कि कहीं पर भी शत -प्रतिशत पद नहीं भरे जाते ,लेकिन फिर भी प्रदेश सरकार आने वाले समय में 17 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां करेगी। 

किन विभागों में होंगी भर्तियां

  • शिक्षा विभाग 
  • बिजली बोर्ड 
  • सचिवालय 
  • लोक निर्माण विभाग 
  • जल शक्ति विभाग 

अब जानें किस विभाग में किन पदों पर होगी भर्ती 

  • शिक्षा विभाग में ड्राइंग टीचर्स की भर्ती होनी है। प्रदेश में 314 टीचर नियुक्त किए जाएंगे।
  • राज्य सचिवालय में क्लर्क के 55 पदों को भरने की तैयारी की जा रही है। 
  • बिजली बोर्ड में अलग-अलग करीब 12 कैटेगरी के 500 से ज्यादा पदों को भरा जाना है। 
  • लोक निर्माण विभाग में करीब 5 हजार पदों को भरा जाना है। 
  • जल शक्ति विभाग में लगभग 4 हजार पद भरे जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ