सरकारी नौकरीः HPSSB में भरे जाएंगे 1500 से अधिक पद, यहां जानें पूरी डिटेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

सरकारी नौकरीः HPSSB में भरे जाएंगे 1500 से अधिक पद, यहां जानें पूरी डिटेल


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए नौकरी का एक सुनहरा अवसर हाथ लगा है। बता दें कि एचपीएसएसी व एचपीएसएसबी में करीब 1500 से अधिक पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरु होने वाली है। इसके तहत प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

इसकी जानकारी हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने बीते गुरुवार को दी। इस संबंध में आयोग द्वारा अधिसूचना भी जारी की गई है। इसके तहत इच्छुक अभ्यार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर 31 मई 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जानें भर्ती संबंधित डिटेल-

आवेदन करने की प्रारंभिक तारीखः 31 मई 2022
आवेदन करने की अंतिम तारीखः 30 जून 2022
आवेदन करने का माध्यमः ऑनलाइन

आवेदन शुल्कः

सामान्य वर्गः 360 रुपए
आरक्षित वर्गः 120 रुपए

नोटः महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना रहेगा।

जरुरी दस्तावेजः दसवीं का प्रमाण-पत्र, डिग्री/डिप्लोमा प्रमाण-पत्र और अंक-तालिका, अनुभव प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो), जाति प्रमाण-पत्र, आय/बीपीएल प्रमाण-पत्र, आदि।

नोटः आवेदन प्रक्रिया के दौरान सभी उम्मीदवारों को आयोग द्वारा मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन प्रतियों को अपलोड करना रहेगा।

इस लिंक से देखें एचपीएसएससी भ्रर्ती 2022 अधिसूचना

इस लिंक से कर पाएंगे आवेदन (31 मई से 30 जून 2022 तक)

1500 से अधिक पदों पर होगी भर्तियां- ये भी हैं शामिल

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 198 पद,
लाइनमैन के 186 पद,
सब-स्टेशन अटेंडेंट के 163 पद,
इलेक्ट्रिशियन के 112 पद,
ड्रॉईंग मास्टर के 314 पद,
स्टेनो टाइपिस्ट के 47 पद,
वेटेरिनरी फार्मासिस्ट के 198 पद के अलावा अन्य पदों पर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ