हिमाचलः बेड बॉक्स में मिली 13 साल की लड़की, आरोपित भी हुआ अरेस्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः बेड बॉक्स में मिली 13 साल की लड़की, आरोपित भी हुआ अरेस्ट


किन्नौरः
हिमाचल प्रदेश में पेश आ रही आपराधिक वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ताजा मामला प्रदेश के किन्नौर जिले के तहत आते भावानगर पुलिस थाना क्षेत्र के लुसुक्सा का है। जहां किराए के मकान में रहने वाले एक व्यापारी पर अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक 13 वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या करने का आरोप लगा है। मृतक बच्ची मूल रुप से नेपाल निवासी बताई जा रही है।

किराए के मकान में रहता था आरोपित 

आरोपित की पहचान मनोज साही निवासी गांव बाईपास, डाकघर देवराली, तहसील  देवराली जिला ईस्ट सिक्किम के तौर पर हुई है। इस संबंध में लड़की की मां पार्वती थापा ने बीते 14 मई को स्थानीय पुलिस थाना में पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक के खिलाफ बेटी को अगवा कर छुपाकर रखने की शिकायत दर्ज करवाई थी। 

पुलिस में दी शिकायत में मृतक बच्ची की मां ने सिक्किम के एक व्यापारी दिल्ली में रेहड़ी फड़ी का व्यवसाय करने वाले कारोबारियों का ठेकेदार है। जो पीछले पांच सालों से किन्नौर जिले स्थित लुतुक्सा में किराए के मकान में रह रहा था। इस बीच आरोपित युवक बच्ची की हत्या कर उसके शव को कमरे के बेड बॉक्स में डाल कर फरार हो गया। 

बेड बॉक्स से हुई देह बरामद 

जब बच्ची के परिजनों तथा मकान मालिक ने आरोपित युवक के कमरे का ताला तोड़कर अदंर तलाशी ली तो उन्हें बेड बॉक्स से बच्ची का शव बरामद हुआ। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है। 

जांच में कबूली हत्या की बात

इसके साथ ही हत्या के संबंध में आईपीसी की धारा 363 व 366 ए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। वहीं, अब पुलिस द्वारा दो दिन के भीतर ही आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी स्थानीय पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से की है, जिसे सारी औपचारिकताएं पूरी करने के पश्चात भावानगर पुलिस थाना लाया गया है। मामले की पुष्टि एसडीपीओ भावानगर राजू ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ