हिमाचल: बेलदार के पद पर तैनात 57 वर्षीय महिला को ड्यूटी पर आया हार्टअटैक

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: बेलदार के पद पर तैनात 57 वर्षीय महिला को ड्यूटी पर आया हार्टअटैक


ऊना।
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां स्थित अंब उपमंडल के तहत आते धुसाड़ा में जलशक्ति विभाग में बतौर बेलदार एक 57 वर्षीय महिला की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई।

जान गंवाने वाली महिला का नाम कमलेश कुमारी था, जो कि वार्ड नंबर छह धुसाड़ा की रहने वाली बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कमलेश कुमारी कीई ड्यूटी धुसाड़ा में ही वाटर सप्लाई पंप पर लगी हुई थी।

बीते शुक्रवार को वह ड्यूटी पर गई हुई थी और ड्यूटी के दौरान ही शाम साढ़े चार बजे के करीब उसके सीने में जोर का दर्द उठा। ऐसे में उसकी बिगड़ती तबियत को देख पंप ऑपरेटर ने उसे घर पहुंचा दिया।

क्लिनिक से अस्पताल रेफर, रास्ते में मौत

इसके बाद जब महिला के परिजनों ने देखा कि काफी वक्त बीत जाने के बाद भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं आया है, तो वह उसका इलाज कराने लिए उसे धुसाड़ा के ही एक निजी क्लीनिक में ले गए।

यहां मौजूद डॉक्टर ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगामी इलाज की खातिर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी।

बताया गया कि ऊना अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। वहीं, मामले का पता चलते ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंच महिला के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

महिला की मौत होने की पुष्टि ऊना के पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर द्वारा की गई है। उन्होंने बताया है कि सम्बन्ध में मामला दर्ज कर महिला के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। इस बारे में पुलिस महिला के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ