कुल्लूः हिमाचल प्रदेश पुलिस की विशेष टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को 1 किलो 384 ग्राम चरस संग गिरफ्तार किया है। मामला प्रदेश के कुल्लू जिले के तहत आते बंगियदा के पास रिहाइशी कॉलोनी पावर प्रोजेक्ट मलाणा–II के पास की है।
पुलिस को देख घबराया युवक
आरोपित युवक की पहचान राकेश कुमार निवासी गांव बलादी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की स्पेशल टीम बंगियदा के समीप रिहाइशी कॉलोनी पावर प्रोजेक्ट मलाणा–II के पास गश्त पर थी। इस बीच मौके पर बलादी गांव की ओर से हाथ में कैरी बैग लिए एक युवक आ पहुंचा। जो पुलिस टीम को देख घबरा गया और फिर मौके पर से भागने की कोशिश करने लगा।
1 किलो 384 ग्राम चरस हुई बरामद
इस पर पुलिस को शक हुआ और उन्होंने युवक को मौके पर ही धर दबोचा। जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 1 किलो 384 ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद नशे को अपने कब्जे में लेकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपित के पास नशे की ये खेप आई कहां से और वह इसे किसे बेचने वाला था। मामले की पुष्टि एसपी गुरदेव शर्मा ने की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks