हिमाचलः 11 जिलों में आंधी-पानी और ओलावृष्टि का अलर्ट, तीन दिन बरसेंगे मेघ

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः 11 जिलों में आंधी-पानी और ओलावृष्टि का अलर्ट, तीन दिन बरसेंगे मेघ


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश में आगामी पांच मई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। 

राजधानी शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आज तथा कल प्रदेश के कई क्षेत्रों में अंधड़ चलने तथा ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा आगामी पांच मई को भी इसी तरह मौसम रहने के चलते बारिश तथा आंधी चलने की संभावना जताई है। 

लाहुल छोड़कर सभी 11 जिलों में अलर्ट 

मिली जानकारी के मुताबिक आज लाहुल स्पीति को छोड़कर बाकी सभी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार से आंधी चलने तथा ओलावृष्टि होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि आगामी चार मई को लाहुल स्पीति तथा किन्नौर को छोड़कर सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

लोगों को मिली गर्मी से राहत

बात करें आज की तो राजधानी शिमला समेत आसपास के क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं, राजधानी में हुई हाल की बारिश के चलते तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। इसकी वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ