हिमाचल: एक और बस को भारी पड़ी तेज रफ़्तार, हाइवे से उतर डंगे से टकराई

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: एक और बस को भारी पड़ी तेज रफ़्तार, हाइवे से उतर डंगे से टकराई


बिलासपुरः
हिमाचल प्रदेश में तेज रफ्तार के चलते पेश आ रहे सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। पहले हिमाचल से दिल्ली जा रही हरियाणा रोडवेज की बस ने तेज रफ्तार तथा ओवरटेक करने के चलते सामने से आ रही राधा स्वामी संगत की बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल से निकली रोडवेज बस ने राधास्वामी संगत की बस को ठोंका

वहीं, अब दिल्ली जा रही एक और पर्यटकों की बस के तेज रफ्तार के चलते दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। हादसा प्रदेश के बिलासपुर जिले के तहत आते गरामोड़ा के समीप का है। यहां पर बॉस हाइवे से उतर डंगे से जा टकराई। गनीमत इस बात की रही कि बस में सवारियां नहीं मौजूद थीं। इस हादसे में बस चालक सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है।

देर रात को हुआ हादसा 

मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा देर रात का है। जब बस गरामोड़ा से दिल्ली की ओर जा रही थी। इस बीच रास्ते में बस की तेज रफ्तार होने के चलते बस फोरलेन से उतर डंगे से जा टकराई। इस हादसे में बस चालक बब्बू तथा रवि घायल हुए हैं। 

इस संबंध में पुलिस में दी शिकायत में बस कंडकटर आकाश गुप्ता निवासी कन्नौज, उत्तर प्रदेश ने बताया कि हादसे के वक्त बस में तीन ही व्यक्ति मौजूद थे। लॉन्ग रुट होने के चलते बस में दो चालक तैनात रहते हैं। हादसे के वक्त बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था। उधर, मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए स्वारघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ