हिमाचल: एक और कार सड़क से नीचे लुढ़की, 4 महिलाओं समेत 7 थे सवार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: एक और कार सड़क से नीचे लुढ़की, 4 महिलाओं समेत 7 थे सवार


सिरमौर।
हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के सिरमौर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां स्थित शिलाई उपमंडल के तहत आते कोटी उतरोऊ के धार गांव के पास पेश आए इस हादसे में एक 9 साल के बच्चे की मौत हो गई। वहीं, वाहन में सवार अन्य 6 लोग घायल हुए बताए जा रहे हैं।

जान गंवाने वाला बच्चा कार चला रहे शख्स का बेटा बताया जा रहा है। बतौर रिपोर्ट्स, हादसे का शिकार हुई कार कोटी उतरोऊ सड़क से निचली सड़क पर आ गिरी। इस कार को देहरादून के कोठी गांव का रहने वाला नानक चौहान पुत्र शेर सिंह ड्राइव कर रहे थे।

कुल 7 लोग थे कार में सवार

हादसे के वक्त कार में उनके साथ एक पुरुष, दो बच्चों और चार महिलाओं समेत कुल 7 लोग सवार थे। इस हादसे में कार के नीचे गिरने पर सभी कार सवार घायल हो गए, जिसके बाद इन सभी को इलाज के अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा 9 वर्षीय अंश को मृत घोषित कर दिया गया।

उत्तराखंड नंबर की थी कार

वहीं, हादसे में घायल हुए अन्य लोगों को आगामी इलाज के लिए पांवटा अस्पताल ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई कार उत्तराखंड नंबर (UK08AT-3166) की थी। इस बीच हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची शिलाई पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है।

इसके साथ पुलिस ने आईपीसी की धारा-279, 337 व 304ए के तहत चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। शिलाई थाना के प्रभारी मस्तराम ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे थे। वहीं, हादसे की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर द्वारा की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ