ऊना। हिमाचल प्रदेश से नाबालिग लड़कियों के गायब होने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में ताजा मामला सूबे के ऊना जिले से रिपोर्ट किया गया है। यहां स्थित पुलिस थाना हरोली के तहत पड़ते एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की कहीं लापता हो गई है।
लड़की के घरवालों ने इस बात के सम्बन्ध में पुलिस चौकी टाहलीवाल में शिकायत दर्ज करवा दी है। वहीं, पुलिस ने भी मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा लड़की की तलाश शुरू कर दी गई है।
घर वालों ने जताया इस बात का अंदेशा
लापता बताई जा रही लड़की के घरवालों द्वारा इस बात का अंदेशा जताया गया है कि कोई व्यक्ति उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने भी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा संतोषगढ़ में संभावित जगह की सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है।
पुलिस को दी गई शिकायत में लड़की के पिता द्वारा बताया गया है कि उनकी बेटी पास के ही एक गांव में पढ़ने के लिए जाती है। सोमवार को बेटी घर से पढ़ने के लिए गई, लेकिन उस केंद्र में नहीं पहुंची। इसके बाद बेटी की सहेलियों से भी पता किया, लेकिन उन्होंने भी किसी तरह की जानकारी होने से इनकार किया।
इसके बाद लड़की के परिजनों ने रिश्तेदारों समेत अन्य जगह पर तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं चला। ऐसे में अब पुलिस के पास इस मामले की शिकायत दी गई है। डीएसपी अनिल पटियाल द्वारा मामले की पुष्टि की गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks