हिमाचल: सुबह-सवेरे रावी नदी में समाई बोलेरो कैंपर, 27 वर्षीय युवक था सवार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: सुबह-सवेरे रावी नदी में समाई बोलेरो कैंपर, 27 वर्षीय युवक था सवार


चंबा।
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर जारी है। इसी कड़ी में बीते कल के बाद आज एक बार फिर वाहन के नदी में गिरने के कारण हुए हादसे से जुडी खबर सामने आई है। बीते कल कुल्लू जिले से इसी तरह का हादसा आया था, जहां ब्यास नदी में कार गिर जाने के चलते एक युवक लापता हो गया था।

अब इसी कड़ी में ताजा हादसे की खबर चंबा जिले से सामने आई है। यहां भरमौर उपमंडल में आज रविवार को पेश आए हादसे में एक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा सुबह सवेरे के वक्त लूणा पुल के पास पेश आया, जहां बोलेरो कैंपर (एचपी-73-3412) रावी नदी में जा गिरी।

मौके पर ही चली गई युवक की जान

जान गंवाने वाले युवक का नाम विजय कुमार था, जो कि कांगड़ा जिले के अंतर्गत आते नूरपुर उपमंडल का रहने वाला था। बतौर रिपोर्ट्स, हादसे के वक्त गाड़ी में चालक के इलावा कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था। हादसा इतना दर्दनाक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, हादसे का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ