हिमाचल: गहरी खाई में समाई कार, पत्नी-बच्चे के साथ सवार था सेना का जवान

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: गहरी खाई में समाई कार, पत्नी-बच्चे के साथ सवार था सेना का जवान


शिमला।
हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे की राजधानी शिमला से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां स्थित ठियोग उपमंडल के गजेहड़ी क्षेत्र में पेश आए ताजा सड़क हादसे में एक कार के खाई में गिर जाने के कारण 2 वर्षीय मासूम बच्चे की जान चली गई।

हादसे के वक्त बच्चा कार में अपने माता-पिता के साथ मौजूद था। उन्हें भी इस हादसे में चोट आने की खबर है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बतौर रिपोर्ट्स, यह हादसा आज शनिवार को उपमंडल के तहत आते शरघाल नामक स्थान पर दोपहर के वक्त पेश आया।

शादी के 10 साल बाद जन्मा था बेटा

इस हादसे में दुखी करने वाली बात यह भी है कि हादसे का शिकार हुए दंपति को शादी के 10 साल बाद पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी और वह बच्चा भी हादसे की भेंट चढ़ गया। ऐसे में अब इस दंपति पर मानो दुखों का पहाड़ टूट बड़ा है। हादसे में जान गंवाने वाले बच्चे का नाम वेदांश बताया जा रहा है।

सेना में कार्यरत हैं घायल हुए सुरेश

वहीं, बच्चे के पिता का नाम सुरेश और माता का नाम रीता है, ये शरघाल के ही रहने वाले थे। सामने आया रही जानकारी के अनुसार हादसे में घायल हुए सुरेश मौजूदा वक्त में सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शुरूआती जानकारी के अनुसार यह हादसा अचानक से कार का संतुलन बिगड़ जाने की वजह से पेश आया।

उधर, हादसे के सम्बन्ध में खबर मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर बच्चे के शव को अपने कब्जे में लिया है। इसके साथ ही इस हादसे के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ