हिमाचल: आधी रात खाई में गिरी कार, सुबह पता चला- तीन महिलाओं समेत 7 थे सवार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: आधी रात खाई में गिरी कार, सुबह पता चला- तीन महिलाओं समेत 7 थे सवार


कुल्लूः
हिमाचल प्रदेश में पेश आ रहे सड़क हादसे कहीं से भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के कुल्लू जिले के तहत आते राष्ट्रीय राजमार्ग 305 पर स्थित बंजार क्षेत्र का है। जहां पर्यटकों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई से लुढ़कते हुए घियागी खड्ड में जा समाई। 

अभी नहीं हुई पहचान

इस हादसे में कार सवार महिला सहित चार पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में दो महिलाएं तथा एक पुरुष शामिल है। अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हालांकि, ये सभी पर्यटक दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 

सुबह लगी हादसे की सूचना

आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा देर रात पेश आया है। इसकी सूचना आज सुबह पुलिस को लगी है। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। घायलों को उपचार हेतु बंजार अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच करने में जुटी हुई है। मामले की पुष्टि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ