चंबाः हिमाचल प्रदेश में आज सुबह सवेरे एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इन झटकों की तीव्रता कम होने के कारण अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
सलूणी रहा भूकंप का केंद्र
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 7 बजकर 46 मिनट पर यह भूकंप आया है। इसका मुख्य केंद्र चंबा जिले के तहत आते सलूणी क्षेत्र रहा। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है।
जानें क्या बोले वैज्ञानिक
बता दें कि पिछले कुछ समय से प्रदेश के कई हिस्सों में भूकंप आ चुका है। हालांकि, इस दौरान भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ था। उधर, इस संबंध में भूकंप विज्ञानियों का कहना है कि छोटे भूकंप से धरती के ऊर्जा बाहर आ जाती है। ऐसे में बड़े भूकंप आने के आसार कम हो जाते हैं।
चंबा में आता है सबसे ज्यादा भूकंप
गौरतलब है कि भूकंप के मद्देनजर प्रदेश में चंबा, मंडी और शिमला सबसे संवेदनशील माने जाते हैं। ये सभी जिले जोन चार तथा पांच में शामिल हैं। इन सभी में से सबसे ज्यादा भूकंप के झटके चंबा जिले में महसूस किए जाते हैं। वहीं, बात करें चंबा जिले के साथ लगते कांगड़ा की तो वहां साल 1905 में अब तक का सबसे बड़ा भूकंप दर्ज किया गया है। उस दौरान करीब 20 हजार लोगों की जानें गई थी।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks