हिमाचल: इस घर का सबकुछ हो गया राख, बच्‍चों की गुल्‍लक में रखे पैसे भी नहीं बचे

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: इस घर का सबकुछ हो गया राख, बच्‍चों की गुल्‍लक में रखे पैसे भी नहीं बचे


कांगड़ा।
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों आग लगने के ढेरों मामले सामने आ रहे हैं। पहले अग्निदेव ने रौद्र रूप धारण कर राजधानी शिमला समेत कई जिलों में करोड़ों की वन सम्पदा और ढेरों रिहायशी मकानों क्षति पहुंचाई। इसके बाद आज सूबे के कांगड़ा जिले से एक भीषण अग्निकांड की खबर सामने आ रही है।

यहां स्थित डाडासीबा पंचायत में आज सुबह के वक्त सामने आई आग लगने की घटना में वार्ड नंबर एक में दिनेश कुमार पुत्र स्वर्गीय मास्टर मिल्खी राम का स्लेटपोश रिहायशी मकान पूरी तरह से राख में तब्दील हो गया। इस अग्निकांड में एक कमरे के साथ लगती गौशाला भी जलकर राख हो गई। आग लगने के चलते लाखों रूपए का नुकसान होने का अनुमान है।

गोलगप्पे बेचकर कमाए थे पैसे, सब जल गया

बतौर रिपोर्ट्स, मकान के इस हिस्से में मध्‍य प्रदेश निवासी दिनेश कुमार अपने परिवार के साथ किराए पर रहते थे। वे यहां पर रहकर डाडासीबा बाजार में गोलगप्‍पे की रेहड़ी लगाकर अपनी आजीविका चलाते थे। बताया गया कि आज सुबह के वक्त जब उनकी पत्नी रूबी किचन में नाश्ता बना रही थीं।

तभी अचानक से सिलेंडर में आग लग गई और इसी आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में डबल बेड, कूलर दो मोबाइल फोन और जो भी पैसे इकट्ठे करके रखे थे, सबकुछ जलकर राख हो गया। दिनेश की पत्नी रूबी ने बताया कि डिब्बे में बीस हजार के करीब थे और बच्चों ने एक गुल्लक जिसमें दस हजार के करीब पैसे इकट्ठे किए हुए थे आग की भेंट चढ़ गए।

प्रशासन को करनी चाहिए परिवार की सहायता

वहीं, आग लगने की घटना के बाद इस बारे में फायर ब्रिगेड को सूचित किया। जानकारी पाकर मौके पर फायर चौकी के कर्मचारी पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पंचायत डाडासीबा के उपप्रधान परमेश्वरी दास ने इस मसले पर बात करते हुए कहा कि इस परिवार का काफी नुकसान हुआ है प्रशासन को चाहिए इस परिवार की सहायता की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ