कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में दो दिन पहले पेश आए सड़क हादसे में चार पर्यटकों की जान चली गई थी, जबकि कार सवार अन्य तीन पर्यटक घायल हुए हैं। वहीं, आज पोस्टमार्टम के बाद सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मृतकों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
इस साल के अंत में होनी थी शादी
इस बीच इस घटना से जुड़ा हुआ एक बेहद ही दुखद किस्सा सामने आया है। बता दें कि इस हादसे में जान गंवाने वाले विश्वास सरदाना की इस साल के अंत में शादी होनी तय हुई थी। घरवाले अपने एकलौते बेटे की शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। परंतु किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था।
घर में छाया मातम
शादी के बंधन में बंधने से पहले ही विश्वास सरदाना व उनकी मंगेतर सलोनी इस दुनिया को अलविदा कह गए। जहां कुछ महीने बाद शादी की शहनाई बजनी थी, वहीं अब उस घर में बेटे की अर्थी उठ गई।
कुल्लू घूमने आए थे सभी
बता दें कि ICICI बैंक में सीनियर मैनेजर के पद पर सेवाएं दे रहे विश्वास सरदाना का बैंक में छुट्टी होने के चलते उनके सहकर्मियों संग कुल्लू के बंजार के जिभी घूमने का प्लान बना।
इस बीच बीते सोमवार को ब्रेक ना लगने के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में जा समाई। इस हादसे में विश्वास तथा उनकी मंगेतर सलोनी सहित चार पर्यटकों की मौत हो गई।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks