हिमाचल: नौ जिलों में भारी बारिश व आंधी की चेतावनी, भूस्खलन का भी दौर शुरू

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: नौ जिलों में भारी बारिश व आंधी की चेतावनी, भूस्खलन का भी दौर शुरू


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम के मिजाज बिगड़े हुए हैं। बीते कल हुई भारी बारिश तथा ओलावृष्टि के चलते जहां जान माल को नुकसान पहुंचा है, तो वहीं अब सूबे में भूस्खलन का भी दौर शुरू हो गया है।

उधर, राजधानी शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में आगामी दो दिनों तक मौसम यूं ही खराब बना रहेगा। 5 मई को प्रदेश के उच्च प्रर्वतीय, मध्य पर्वतीय तथा निचले क्षेत्रों में बारिश होने के आसर हैं। प्रदेश के नौ जिलों में आंधी, ओलावृष्टि व भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

आज लाहुल स्पीति, किन्नौर व बिलासपुर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है। इसके बाद 6 मई को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। हालांकि, इस दौरान बाकी हिस्सों में मौसम साफ बना रहेगा। इसके उपरांत आगामी 7 तथा 8 मई को मौसम साफ रहने की संभावना है।

भूस्खलन के कारण बंद हुई सड़कें

मिली जानकारी के मुताबिक बर्फबारी के चलते लेह मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है, जबकि चंबा जिले में भूस्खलन के चलते पांगी सड़क काढू नाला के पास बंद हो गई है। बात करें जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला जाने वाली सड़क भूस्खलन के चलते अवरुद्ध हो गई है।

जबकि जिले के उपमंडल कल्पा के करछम-चितकुल संपर्क मार्ग पर शोषंग नाला के पास चट्टानें गिरी हैं इस वजह से छितकुल संपर्क मार्ग बंद हो गया है। कोकसर से आगे ग्राम्फू तक काजा रोड पर हल्के वाहनों और दो पहिया वाहनों को जाने की अनुमति है।

दारचा शिंकला पास जाने वाला मार्ग भी हल्के वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। बात करें आज की तो राजधानी शिमला सहित आसपास के इलाके में बारिश हुई है। इसके अलावा चंबा, हमीरपुर, सिरमौर व कांगड़ा जिले कई भागों में बारिश हुई है। इसके अलावा राजा का तालाब, कोटला व अन्य कई भागों में दिन में रात हो गई। इस वजह से वाहन चालकों को दिन दहाड़े लाइट जलाकर चलाना पड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ