हिमाचलः दोस्तों की ईमानदारी, नोटों की गड्डी देख नहीं डोला ईमान; असली मालिक तक पहुंचाया

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः दोस्तों की ईमानदारी, नोटों की गड्डी देख नहीं डोला ईमान; असली मालिक तक पहुंचाया


सिरमौरः
हिमाचल प्रदेश में दो दोस्तों ने पैसों से भरे पर्स को पुलिस को सौंप कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। मामला प्रदेश के सिरमौर जिले के तहत आते उपायुक्त कार्यालय के समीप का है। दोनों दोस्तों की ईमानदारी को देख हर कोई उनकी सराहना कर रहे हैं। 

सड़क पर पड़ा मिला पैसों से भरा पर्स

घटना बीते सोमवार की है। जब रात करीब 11 बजे नाहन क्षेत्र का रहने वाला अयान खान व हरियाणा स्थित कुरुक्षेत्र निवासी 21 वर्षीय प्रशांत उपायुक्त कार्यालय के नजदीक घूमने निकले थे। इस बीच उन्हें रास्ते में पैसों से भरा पर्स गिरा पड़ा मिला।

पुलिस को सौंपा पर्स

इस पर्स में 10 से 20 हजार रुपए के बीच नोट मौजूद थे। पैसों को देखकर दोनों दोस्तों का ईमान नहीं डोला और उन्होंने गुन्नुघाट पुलिस थाना पहुंचकर पैसों से भरा पर्स कर्मियों को सौंप दिया। 

जानकारियों की मानें तो प्रशांत कुरुक्षेत्र से नाहन अपने मामा की शादी में शामिल होने आया हुआ है, जबकि अयान यहीं रहकर एचआरटीसी में स्टोर हेल्पर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहा है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए अयान ने बताया कि वो इस बात को महसूस कर सकता है कि जिसकी जेब से पर्स गिरा है, उस व्यक्ति के लिए इस राशि का कितना महत्व है। उधर, प्रशांत ने भी उम्मीद जताई है कि जल्द ही पुलिस पर्स को उसके असल मालिक को सौंप देगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ