चंबाः ईमानदारी सबसे अच्छे नीति है, बचपन से ही हमें पाठशालाओं में पढ़ाया जाता है। परंतु इसे कुछ ही लोग अपनी असल जिंदगी में लागू कर पाते हैं। ताजा मामला प्रदेश के चंबा जिले से सामने आया है।
जहां शहर के कश्मीरी मोहल्ला निवासी इद्रीश मिर्जा ने एक दुखियारी पिता के साढ़े छः लाख रुपए लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है।
बेटी की शादी के लिए थे पैसे
मिली जानकारी के मुताबिक भरमौर निवासी होशियारा राम बीते सोमवार को अपनी बेटी की शादी का सामान लेने बाजार आए हुए थे। इस बीच उनका पैसों से भरा बैग डोगरा बाजार के समीप गिर गया।
इस बीच इद्रीश मिर्जा ने अपनी दुकान के बाहर पड़े बैग को उठाकर अपने पास रख लिया। जब उसने बैग चेक किया तो उसमें साढ़े छः लाख की धनराशि पाई गई।
परेशान पिता को देखकर इद्रीश ने जाने हाल
वहीं, थोड़ी देर बात जब होशियार राम काफी परेशानी में अपने बैग को ढूंढने के लिए डोगरा बाजार पहुंचा। परंतु पैसों से भरे बैग के ना मिलने के कारण वह काफी परेशान था।
इस बीच इद्रीश मिर्जा ने होशियार राम को इपनी दुकान में पूछताछ के लिए बुलाया। इस पर परेशान पिता ने पूरी घटना के बारे में इद्रीश को बताया।
पिता ने जताया आभार
जानकारी पाने के बाद इद्रीश ने पैसों से भरे बैग को होशियार राम को सौंप दिया। इतनी बड़ी धनराशि देखकर भी इद्रीश का इमान नहीं डोला और उसने बिना देरी किए पैसों से भरे बैग को उसके असल मालिक को सौंप दिया।
उधर, पिता ने इद्रीश का आभार जताया है। इस घटना के बाद से ही इद्रीश की इस ईमानदारी की प्रशंसा पूरे बाजार में की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks