हिमाचल: मौसम में बदलाव की ताजा अपडेट आई सामने, 4 दिन मौसम खराब- येलो अलर्ट जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: मौसम में बदलाव की ताजा अपडेट आई सामने, 4 दिन मौसम खराब- येलो अलर्ट जारी


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते कई क्षेत्रों में मौसम खराब बना हुआ है। इस बीच राजधानी शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 18 से 21 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश तथा अंधड़ चलने के आसार जताए हैं।

विभाग के मुताबिक निचले क्षेत्रों में 18 से 19 मई तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है, जबकि 20 व 21 मई को उच्च तथा मध्य पर्वतीय इलाकों समेत प्रदेश के निचले क्षेत्रों में अंधड़ चलने तथा ओलावृष्टि होने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। बता दें कि विभाग की ओर से आज भी प्रदेश के कई भागों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले कुछ घंटों में राजधानी शिमला, सिरमौर, चंबा, मंडी कुल्लू समेत कई हिस्सों में बारिश-ओलावृष्टि तथा अंधड़ चलने की संभावना है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ