सिरमौरः हिमाचल प्रदेश में आपराधियों के हौसले कितने अधिक बुलंद हो गए हैं। इस बात का अंदाजा आप इस खबर को पढ़कर बखूबी लगा सकते हैं। ताजा मामला प्रदेश के सिरमौर जिले के तहत आते पांवटा साहिब के रामपुर घाट क्षेत्र का है। जहां अवैध खनन माफिया को रोकने के लिए गई पुलिस टीम पर आरोपितों ने हमला कर दिया।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल में सरकारी नौकरी: 30 हजार होगी सैलरी, जानें डीटेल
हद तो तब हो गई जब उन्होंने माइनिंग इंस्पेक्टर का ही किडनैप कर लिया। गनीमत इस बात की रही कि माइनिंग इंस्पेक्टर किसी तरह खुद को आरोपितों के चंगुल से छुड़वाकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन
मिली जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को आरोपित यमुना नदी के रास्ते से अवैध खनन सामग्री ले जा रहे थे। यह सूचना पाकर पुलिस तथा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस बीच उन्होंने कुछ आरोपितों को मौके पर अवैध खनन में संलिप्त पाया।
यह भी पढ़ेंः हिमाचलः धार्मिक नगरी में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने यूं किया खुलासा
जब उन्होंने आरोपितों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने कर्मियों पर ही हमला कर दिया। इसके बाद आरोपितों ने माइनिंग इंस्पेक्टर को ही अगवा कर लिया जिन्होंने खुद को बड़ी मुश्किल से आरोपितों के चंगुल से छुड़वाया। उधर, इस घटना के संबंध में पुलिस थाना पांवटा ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks