कुल्लूः भारजीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज हिमाचल दौरा पूरा कर वापस दिल्ली लौट गए हैं। अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने धर्मशाला तथा कुल्लू जिले में रोड शो कर जनता का संबोधन किया। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकताओं की बैठकें भी ली।
इस बीच वे दिवंगत पंडित सुखराम के घर पर शोक मनाने भी गए हुए थे। अपने कार्यक्रम के खत्म होने के पश्चात जेपी नड्डा कुल्लू जिले के शास्त्रीनगर में रहने वाली अपनी 104 वर्षीय बुआ गंगा देवी से मिलने पहुंचे। जहां वे रात भर रुके। इस दौरान बुआ और भतीजे ने एक-दूसरे संग ढेर सारी बातें की।
नड्डा का बचपन उनकी बुआ के घर पर ही बीता
आज सुबह यहीं पूजा-अर्चना करने के पश्चात उन्होंने ब्रेक फास्ट किया। इसके उपरांत बुआ ने अपने भतीजे का तिलक कर उन्हें गले लगाकर विदा किया। बता दें कि जेपी नड्डा बिलासपुर जिले से संबंध रखते हैं। ऐसे में उनके हिमचाल में कई रिश्तेदार भी हैं। इन्हीं में से उनकी एक बुआ भी हैं।
जेपी नड्डा की बुआ शास्त्रीनगर में अकेली ही रहती हैं। नड्डा का अधिकतर बचपन उनकी बुआ के घर पर ही बीता है और यही वजह है कि वे कुल्लू को अपना दूसरा घर भी मानते हैं।
जब भी आते हैं जरूर मिलते हैं
जेपी नड्डा जब भी कुल्लू दौरे पर आते हैं वे अपनी बुआ से जरुर मिलते हैं। इस बार उन्होंने करीब 11 माह बाद अपनी बुआ से मुलाकात की। बुआ से मिलने के उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुबह करीब 9:45 बजे भुंतर एयरपोर्ट से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
गौरतलब है कि इस माह के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। हर पार्टी के नेता अपनी-अपनी ओर से पार्टी के चुनाव प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। इसी के चलते भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अबतक करीब तीन बार हिमाचल आ चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks