हिमाचलः सेब के बगीचे में काम करने वाले नेपाली ने 6 लाख में खरीदा पेपर, 80 में से 72 अंक

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः सेब के बगीचे में काम करने वाले नेपाली ने 6 लाख में खरीदा पेपर, 80 में से 72 अंक


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा मामले में पुलिस द्वारा एक और अभ्यर्थी को हिरासत में लिया गया है। उक्त अभ्यर्ती नेपाली मूल का निवासी है और यहीं रहकर एक सेब के बगीचे में काम करता है। 

युवक ने 72 अंक किए थे प्राप्त 

बताया जा रहा है कि उक्त अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में 80 में से 72 अंक प्राप्त हुए हैं। बता दें कि इस समय पुलिस द्वारा उन अभ्यर्थियों को ताक में रख कर जांच कर रही है, जिनके अंक 70 से ज्यादा हैं। 

नहीं बता पाया कि कौन से जिले से हैं सीएम

इसी के मद्देनजर उक्त युवक को पुलिस ने जांच के लिए बुलाया था। पूछताछ के दौरान कर्मियों ने युवक से एक प्रश्न पूछा जिसका जबाव देने में वह असमर्थ रहा। ये रहा सबालः हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर किस जिले के रहने वाले हैं। 

कबूली 6 लाख रुपए में पेपर खरीदने की बात

सवाल का जबाव नहीं दे पाने के बाद जब पुलिस ने  युवक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने 6 लाख रुपए देकर पुलिस भर्ती परीक्षा के लिखित पेपर को खरीदने की बात कबूली। बताया जा रहा है कि उक्त युवक ने ये सारी रकम लोगों से उधार लेकर जुटाई थी। 

पुलिस के ही अधिकारियों पर हैं शंका

जांच के दौरान ये भी सामने आ रहा है कि राजधानी शिमला जिला के रहने वाले 6 अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा की सौदेबाजी करने की बात सामने आ रही है। जानकारियों की मानें तो पुलिस मुख्यालय के ही तीन अधिकारियों पर पेपर लीक मामले में आशंका जताई जा रही है। 

सीबीआई में जा सकता है मामला

ऐसे में सरकार द्वारा बड़े अधिकारियों का तबादला किया जा सकता है। पहले ही आर्म्ड पुलिस व ट्रेनिंग के आईजी जेपी सिंह का तबादला किया जा चुका है। उधर, मामले के संबंध में पहले ही एडवोकेट विनय शर्मा द्वारा हाईकोर्ट में सीबीआई जांच को लेकर जनहित याजिका दायर की गई है। हालांकि, सरकार अपने स्तर पर ही मामले को सीबीआई को सौंपने पर मंथन कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ