शिमलाः हिमाचल प्रदेश में बरोजगार बैठे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का एक सुनहरा अवसर हाथ लगने वाला है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की सहमती दे दी है।
ऐसे में जल्द ही प्रदेश में पोस्ट कोट 45 के तहत 1400 पदों को भरने की अधिसूचना जारी हो सकती है। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा सभी विभागों को रिक्त पड़े पदों संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इन विभागों में होगी भर्तियां
मिली जानकारी के मुताबिक विभिन्न विभागों में जेओए आईटी , वन विभाग में जेई सिविल, प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक, राजस्व विभाग, उद्योग विभाग, नगर निगम धर्मशाला, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, मस्त्य विभाग, परिवहन विभाग और फोरेंसिक साइंस विभाग समेत अन्य विभागों में विभिन्न श्रेणियों के कुल 1400 से अधिक पद भरे जाएंगे।
इन विभागों में भरे जाएंगे इतने पद-
हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्डः 530
लाइनमैनः 186 पद,
सब स्टेशन अटेंडेंटः 163 पद,
इलेक्ट्रीशियनः 112 पद,
पावर हाउस इलेक्ट्रीशियनः 22 पद,
इलेक्ट्रीशियन एमएंडटीः 22,
फीटरः 25
हिमाचल पथ परिवहन निगम
जेओए अकाउंटसः 23
विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे ये पद
क्लर्कः 12 पद
जेओए आईटीः 15 पद,
प्रारंभिक शिक्षा विभाग
ड्राइंग मास्टरः 314 पद
हिमाचल प्रदेश पशुपालन विभाग
वेटरनरी फार्मासिस्टः 188 पद,
हिमाचल प्रदेश सचिवालय
लिपिकः 55 पद
स्वास्थ्य विभाग
मेडिकल लेब तकनीशियन ग्रेड दोः 24 पद
वन विभाग
जेई सिविलः 11 पद,
जानें क्या बोले एचपीएसएससी हमीरपुर के सचिव
इस संबंध में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों से खाली पदों को भरने के बारे में सूचना मिल चुकी है। कर्मचारी चयन आयोग इसी सप्ताह खाली पदों को भरने के लिए अधिसूचना और विज्ञापन जारी करेगा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks