हिमाचल: टनल खुदाई में मजदूरों पर गिरी चट्टान, कई फंसे- 2 की देह बाहर निकाली गई

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: टनल खुदाई में मजदूरों पर गिरी चट्टान, कई फंसे- 2 की देह बाहर निकाली गई


रिकॉन्गपिओ।
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले किन्नौर से एक बड़ी हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां मुख्यालय रिकॉन्गपिओ से पूह के इलाके रिस्पा मूरंग-ठंगी में स्थित सौ मेगावाट के टिडोंग जलविद्युत परियोजना में यह हादसा पेश आया है।

दो लोगों के शव बाहर निकाले गए


बतौर रिपोर्ट्स, यहां टनल की खुदाई के दौरान चट्टानों के टूटने से कई मजदूर अन्दर ही दब गए। दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को रेस्क्यू कर लिया गया है। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतकों में एक हमीरपुर जिला का रहने वाला था, जबकि दूसरा झारखंड का रहने वाला है। 

राहत बचाव का काम जारी

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन द्वारा इस हादसे की पुष्टि की गई है। हालांकि, अभी तक उनकी तरफ से जान गंवाने वाले और मृतक लोगों के आंकड़े की पुष्टि नहीं की गई है। उन्होंने बताया है कि मौके पर राहत बचाव का काम चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ