हिमाचल के ट्रक चालक ने बाइक को ठोंका: माता-पिता और दो बच्चे चल बसे

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल के ट्रक चालक ने बाइक को ठोंका: माता-पिता और दो बच्चे चल बसे


कांगड़ा/चंडीगढ़ः
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले ट्रक चालक ने पड़ोसी राज्य पंजाब स्थित फतेहाबाद कस्बे में एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार एक अन्य महिला घायल हुई है। 

कांगड़ा निवासी है ट्रक चालक

ट्रक चालक की पहचान अनुराग सिंह पुत्र अंचल सिंह राजपूत निवासी कूपरोला, बरनोसी, थाना नूरपुर, जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार होकर पांच लोग कपूरथला से फतेहाबाद जा रहे थे। इस बीच रास्ते में जैसे ही वे थाना गोइंदवाल साहिब के कस्बा फतेहाबाद स्थित गुरुद्वारा बाबा डंडियावाला, ख्वासपुरा पहुंचे तो इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। 

चार लोगों की मौके पर गई जान, एक घायल

यह हादसा इतना भयानक था कि इसमें बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई। मृतकों की पहचान कुलदीप सिंह (चालक), कमला रानी (पत्नी), 7 वर्षीय अरमान , 9 वर्षीय शगुन के तौर पर हुई है। जबकि हादसे में घायल हुई एक रिश्तेदार महिला की पहचान राजबीर कौर के तौर पर हुई है। 

पुलिस कर रही जांच

उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके  पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले के संबंध में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ