हिमाचल: स्कूटी सवार महिला और युवती टिप्पर की चपेट में आईं, काम से लौट रही थीं

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: स्कूटी सवार महिला और युवती टिप्पर की चपेट में आईं, काम से लौट रही थीं


ऊना।
हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के ऊना जिले से एक दर्दनाक दुर्घटना की खबर सामने आई है। यहां स्थित हरोली उपमंडल के तहत आते टाहलीवाल-अमराली मार्ग पर अमराली में एक स्कूटी तेज रफ़्तार टिप्पर का शिकार बन गईं।

इस हादसे में स्कूटी सवार एक महिला की जान चली गई, जबकि स्कूटी पर सवार एक अन्य युवती घायल हुई है।

घायल हुई युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जान गंवाने वाली महिला की पहचान मधु देवी पत्नी कृष्ण निवासी दुलैहड़ के रूप में हुई है। जबकि घायल हुई युवती हीरां थड़ा की रहने वाली बताई जा रही है।

दो बच्चों की सिर से उठा मां का साया

मृतक महिला अपने पीछे पति और दो बच्चों वाले भरे पूरे परिवार को छोड़ गई है। मधु की मौत से उसके पूरे परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। मिली जानकारी के अनुसार मधु और हादसे का शिकार हुई युवती दोनों एक उद्योग में काम करती थीं। वहीं, हादसे के वक्त वे अपनी-अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद घर को लौट रही थीं।

टक्कर मारकर भाग गया टिप्पर वाला

इसी दौरान टाहलीवाल-अमराली मार्ग पर हैप्पी ढाबे के पास टिप्पर की चपेट में आने के चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।

वहीं, इस हादसे के अंजाम देने के बाद टिप्पर चालाक मौके से भाग निकला। इसके बाद घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तबतक काफी ज्यादा देर हो गई थी।

पुलिस ने शुरू की जांच

अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों द्वारा मधु को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि युवती का इलाज जारी है। इस बीच हादसे का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है।

इसके साथ ही इस हादसे के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल द्वारा मामले की पुष्टि करते हुए बताया गया कि टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ