हिमाचल: रात में ही स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, सुबह पता चला- 49 वर्षीय था सवार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: रात में ही स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, सुबह पता चला- 49 वर्षीय था सवार


रिकांगपिओ:
हिमाचल प्रदेश में कल रात से लेकर अबतक ढेरों हादसों की ख़बरें सामने आई हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला सूबे के जनजातीय जिले किन्नौर से रिपोर्ट किया गया है। जहां मूरंग संपर्क सड़क मार्ग पर रविवार देर रात पेश आए एक सड़क हादसे में 49 वर्षे शख्स की जान चली गई। 

बताया गया कि यह हादसा स्कॉर्पियो वाहन के खाई में गिरने के कारण पेश आया। जान गंवाने वाले शख्स की पहचान अनिल नेगी (49) पुत्र राम जी लाल निवासी मूरंग के रूप में की गई है। मामले का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। 

शादी में शामिल होकर घर लौट रहा था 

इसके साथ ही पुलिस ने इस हादसे के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया कि यह हादसा उस वक्त पेश आया, जब अनिल नेगी रविवार देर रात स्कॉर्पियो में सवार होकर शादी समारोह से वापिस अपने घर मूरंग आ रहा था। 

इसी बीच मूरंग संपर्क मार्ग पर कैंची मोड़ से कुछ दूरी पर गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी सड़क मार्ग से लगभग 400 मीटर नीचे गिर गई।

हादसे से जुड़ी सामने आई तस्वीर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितना भयानक रहा होगा। इस हादसे में जहां वाहन के परखच्चे उड़ गए। वहीं, वाहन में सवार अनिल नेगी को मौके पर ही अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। 

सुबह इस तरह चल पाया पता 

बतौर रिपोर्ट्स, इस घटना का पता सोमवार सुबह उस समय चला, जब एक स्थानीय निवासी ने गाड़ी को सतलुज नदी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए देखा। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि अनिल नेगी का शव गाड़ी के पास ऊपर ही पड़ा हुआ था। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ