हिमाचल: शर्मा जी के लड़के ने कहा- दिल का मरीज हूं, अनाथ भी; शादी कर लूटी इज्जत और भाग गया

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: शर्मा जी के लड़के ने कहा- दिल का मरीज हूं, अनाथ भी; शादी कर लूटी इज्जत और भाग गया


ऊनाः
हिमाचल प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चियों संग पेश आ रही आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला प्रदेश के ऊना जिले के तहत आते अंब उपमंडल का है। जहां एक युवती ने एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। 

आरोप है कि युवक ने पहले तो खुद को अनाथ व दिल का मरीज बताते हुए युवती को अपने झांसे में लिया इसके उपरांत शादी की बात कह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। यही नहीं इस बीच आरोपित युवक ने मंदिर में युवती संग नकली शादी भी रचाई। वहीं, अब आरोपित युवक फरार बताया जा रहा है। पीड़िता ने युवक के परिजनों पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया है। आरोपित युवक की पहचान अंकित शर्मा के तौर पर हुई है। 

झांसे में लेकर कई दफा बनाए संबंध

मिली जानकारी के मुताबिक अंब उपमंडल की एक युवती बीते 24 दिसंबर 2019 को अंकित शर्मा के संपर्क में आई थी। आरोपित युवक ने उसे बताया कि उसके माता-पिता नहीं है और उसके दिल में छेद है। यहां तक की डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए भी मना कर दिया है। ये सारी बातें कहकर युवक ने युवती को अपने झांसे में लिया और फिर उसके करीब आया। इस दौरान युवक ने कई दफा युवती संग शारीरिक संबंध बनाए। 

युवक ने कबूली शादी करने की बात

जैसे ही इस बारे में युवती के परिजनों को पता चला तो उन्होंने युवक के घरवालों को मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान युवक ने दोनों परिवार वालों के समक्ष शादी करने की बात कबूली। परंतु बाद में युवक के घरवालों ने फोन कर दलित जाति से संबंधित होने के चलते शादी से इंकार कर दिया। हालांकि, इसके उपरांत भी युवक ने युवती से कहा कि वह सब को समझा लेगा। 

22 मार्च से गायब है युवक

इस बीच अंकित शर्मा ने 12 जनवरी 2022 को एक मंदिर में उससे शादी भी की, परन्तु उसे बाद में पता चला की यह मंदिर शादी के लिए मान्य नहीं है। इसके उपरांत 22 मार्च से वह गायब है। युवती का आरोप है कि आरोपित ने उसे टार्चर कर शारीरिक संबंध बनाए हैं। जब वह आरोपित से संबंध बनाने को मना करती थी तो वह सल्फास खा कर जान देने की धमकी देता था। कई बार तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट भी की। 

दोस्त को फोन कर दी धमकी- बोला वायरल करेगा शादी का वीडियो

इसके बाद भी आरोपित बाज नहीं आया उसने उसके किसी दोस्त को फान पर कॉल कर कहा कि वह उसे ले जाने आ रहा है। अगर उसने किसी से शिकायत की तो वह उसकी शादी का वीडियो वायरल कर देंगे। पीड़िता ने आरोपित युवक के चाचा व बुआ ने उसके साथ बदतमीजी व उसे जाति सूचक शब्द बोलने के भी आरोप लगाए हैं। 

एससी -एसटी एक्ट के तहत हुआ मामला दर्ज

उधर, अब युवती ने इंसाफ के लिए पुलिस के आगे गुहार लगाई है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ दुराचार व एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ