हिमाचलः शादी में शामिल होने गए लोगों की कार खाई में समाई, मां-बेटी सहित चार की थमी सांसे

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः शादी में शामिल होने गए लोगों की कार खाई में समाई, मां-बेटी सहित चार की थमी सांसे


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश में एक कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने के चलते मां-बेटी सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कार सवार दो अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुए हैं। हादसा प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत आते रामपुर उपमंडल के तकलेच इलाके का है। बताया जा रहा है कि ये सभी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। 

मां-बेटी सहित चार की गई जान

इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान 45 वर्षीय मां लता देवी पत्नी प्रेम सिंह, 22 वर्षीय अंजली पुत्री प्रेम सिंह निवासी जथल, गिरीश पुत्र सेन राम निवासी गांव पाठ, 43 वर्षीय मनोरमा देवी निवासी गांव दाशा तथा घायलों की पहचान चालक अशोक कुमार तथा कुलदीप के तौर पर हुई है। 

देर शाम पेश आया हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा बीते कल देर शाम करीब 7.45 बजे पेश आया है। जब कार में सवार होकर दो परिवारों के सदस्य शादी में शामिल होने जा रहे थे। इस बीच रास्ते में जैसे ही वे काशापाट-तकलेच मार्ग पर स्थित पुने नामक स्थान पर पहुंचे तो अचानक चालक कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। इस वजह से कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। 

आज मिली पुलिस को सूचना

यह हादसा इतना भयानक था की इसमें कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना अगली सुबह यानी आज पुलिस को लगी। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके सार ही दोनों घायलों को उपचार हेतु खनेरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरु कर दी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ