हिमाचल: ट्रक और कार खाई में गिरे, बहन समेत तीन का टूटा दम, भाई-भाभी सहित 3 गंभीर

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: ट्रक और कार खाई में गिरे, बहन समेत तीन का टूटा दम, भाई-भाभी सहित 3 गंभीर


शिमला।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सड़क हादसों का दौर कहीं से ही थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। बीते कल शिमला के तहत आते रामपुर उपमंडल के तकलेच इलाके में हुए हादसे में मां-बेटी सहित चार लोगों की मौत हो गई थी। 

इसके बाद आज शिमला के ही तहत आते ठियोग उपमंडल से दो हादसों की खबर सामने आई है। इन दोनों ही हादसों में कुल तीन लोगों की जान गई है और तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। आइये जानते हैं एक एक कर दोनों हादसों के बारे में:- 

पहला हादसा: खाई में गिरी कार, बहन की मौत, भाई-भाभी सहित 3 घायल

पहला हादसा ठियोग के देहा थाने के तहत पेश आया। इस हादसे में एक महिला की जान चली गई जबकि कार सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। मृतका की पहचान अनु तथा घायलों की पहचान चालक विक्रम सिंह, श्रुति पत्नी विक्रम सिंह, रियांश पुत्र विक्रम सिंह घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि अनु रिश्ते में विक्रम सिंह की बहन थी। 

यह हादसा देर रात उस समय पेश आया जब ये सभी कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इस बीच रास्ते में चालक वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। इस वजह से कार अनियंत्रित होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया। परंतु इस बीच रास्ते में ही अनु की जान चली गई। 

उधर, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

दूसरा हादसा: खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर ने मौके पर और कंडक्टर ने अस्पताल में तोड़ा दम

दूसरा हादसा भी ठियोग में आज सुबह के वक्त हुआ। यहां एक ट्रक ठियोग से शिमला की ओर आ रहा था और रास्ते में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की जान चली गई है। 

मृतकों की पहचान ट्रक के चालक रवि पुत्र केशव राम गांव शील जिला सोलन और कंडक्टर मुन्ना निवासी गांव खन्यासनी, उत्तराखंड के रूप में हुई है। बताया गया कि ड्राइवर मौके पर ही मर गया। जबकि, कंडक्टर की मौत अस्पताल में हुई। 

हादसे का पता लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही मामला भी दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ