चंबाः हिमाचल प्रदेश में आउससोर्ट पर तैनात एक 29 वर्षीय सुरक्षा गार्ड द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के चंबा जिले के तहत आते साहो क्षेत्र की है।
चंबा अस्पताल में था कार्यरत
मृतक की पहचान 29 वर्षीय यमन कुमार पुत्र स्वर्गीय रमेश कुमार निवासी गांव डाडरू के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल चंबा में बतौर सुरक्षा गार्ड अपनी सेवाएं दे रहा था। इस बीच बीते शुक्रवार को वह अपने घर पर ही था।
नहीं आया बाहर तो मां गई कमरे में देखने
दोपहर तक वह अपने कमरे में कुंडी लगाकर अंदर ही बैठा हुआ था। इस बीच काफी देर बीतने पर जब यमन कमरे से बाहर नहीं आया तो उसकी मां ने भीतर जाकर देखा। कमरे का नजारा देखने पर मां के पैरों तले जमीन खिस्क गई।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल: ट्रक और कार खाई में गिरे, बहन समेत तीन का टूटा दम, भाई-भाभी सहित 3 गंभीर
बेटा फंदे से लटका हुआ था। बेटे को ऐसी हालत में देखकर मां की चीखपुकार निकल गई। मां के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया।
पुलिस कर रही जांच
उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल: पिता ने बेटी की आबरू लूट किया था शर्मसार, अब मिली ये सजा
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिरकार युवक ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया। मामले की पुष्टि डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks