हिमाचलः अचानक फिलसा पांव, 400 फीट ऊंचाई से डैम में जा गिरा 52 वर्षीय शख्स

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः अचानक फिलसा पांव, 400 फीट ऊंचाई से डैम में जा गिरा 52 वर्षीय शख्स


मंडीः
हिमाचल प्रदेश में एक 52 वर्षीय शख्स की पहाड़ी से गिरकर डैम में समाने के चलते मौत होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के मंडी जिले के तहत सुंदरनगर उपमंडल की धन्यारा पंचायत के नेरी क्षेत्र का है। 

मौके पर ही चली गई जान 

मृतक की पहचान 52 वर्षीय काहन चंद पुत्र बालक राम निवासी नेरी के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक घर का सामान लाने गया हुआ था। 

इस बीच जब वह सामान उठाने लगा तो अचानक से उसका पांव फिसला और वह 400 फीट ऊंची ढांक से लुढ़कते हुए सीधा नीचे कोल डैम में जा गिरा। इस घटना में काहन चंद की मौत हो गई। 

पुलिस कर रही जांच

उधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 

मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामले के संबंध में जांच की जा रही है। वहीं, प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ