हिमाचल: अचानक से फटा एम्बुलेंस का टायर और सड़क से लुढ़क खाई में पहुंची एम्बुलेंस

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: अचानक से फटा एम्बुलेंस का टायर और सड़क से लुढ़क खाई में पहुंची एम्बुलेंस


कांगड़ा।
हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच ताजा अपडेट सूबे के कांगड़ा जिले से सामने आई है। यहां स्थित देहरा उपमंडल के तहत पड़ते खबली दोसड़का के पास एनएच-503 पर एक हादसा होते-होते टल गया। 

बताया गया कि यहां सिविल अस्पताल गरली जा रही एम्बुलेंस का बीच रास्ते में अचानक से टायर ब्लास्ट हो गया। वहीं, टायर फटने के बाद एम्बुलेंस कंट्रोल से बाहर हो गई और सड़क से लुढ़कते हुए खाई में जा समाई। 

वाहन में नहीं सवार था कोई मरीज 

वहीं, हादसे के पता चलते ही घटनास्थल के आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद एम्बुलेंस के बाहर निकाला। बताया गया कि हादसे में ड्राइवर को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। गनीमत इस बात की भी रही कि हादसे के वक्त वाहन में कोई मरीज नहीं सवार था। 

अन्यथा, बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, इसके बाद रिकवरी वैन की मदद से खाई के बाहर निकाला गया। मिली जानकारी के अनुसार यह 108 एम्बुलेंस कुल्लू से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व सीएम जयराम ठाकुर द्वारा सिविल अस्पताल गरली के लिए भेजी गई थी, लेकिन बीच रास्ते में ही यह कार हादसे का शिकार हो गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ