हिमाचलः लड़के ने घर की छत पर लहरा दिया खालिस्तानी झंडा, पुलिस एक्शन में..

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः लड़के ने घर की छत पर लहरा दिया खालिस्तानी झंडा, पुलिस एक्शन में..


सिरमौरः
हिमाचल प्रदेश से आए दिन खालिस्तान संबंधित कई खबरें सामने आ रही हैं। फिर चाहे हम धर्मशाला स्थित विधानसभा के बाहर खालिस्तान का झंड़ा लगाने की बात करें या बीते दिनों वायरल हुई एक धमकी भरी ऑडियो क्लीप की। 

नाबालिग बताया जा रहा झंडा लहराने वाला 

वहीं, अब इसी कड़ी में ताजा मामला सिरमौर जिले के तहत आते पांवटा साहिब उपमंडल के वार्ड नंबर 10 से सामने आया है। जहां एक किशोर ने अपने घर की छत पर खालिस्तानी भिंडरावाले का झंडा लहरा दिया। 

यह मामला तब उजागर हुआ जब इलाके में रहने वाले लोगों ने झंड़े संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाली। इसके साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को भी दी। बताया जा रहा है कि यह झंड़ा बीते कुछ दिनों से मकान की छत्त पर फहराया हुआ था। 

किशोर के पास झंड़ा आया कहां से

उधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने मकान की छत पर खालिस्तानी का झंड़ा फरायाए हुए पाया। झंडे पर आंतकवादी भिंडरावाले की फोटे भी बनी हुई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देश विरोधी झंड़े को उतारकर अपने कब्जे में लेकर आरोपित किशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। 

मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 में मकान की छत पर भिंडरवाला खालिस्तानी का झंडा फहराने पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि किशोर के पास यह झंड़ा आया कहां से।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ