हिमाचल: पुलिया से टकराने के बाद नाले में पलटी कार, पूरा परिवार था सवार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: पुलिया से टकराने के बाद नाले में पलटी कार, पूरा परिवार था सवार


हमीरपुर:
हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच ताजा खबर सूबे के ज्वालामुखी क्षेत्र से सामने आई है। जहां नादौन में व्यास पुल के साथ सटे ज्वालामुखी क्षेत्र के मझीण चौक पर एक कार सड़क किनारे पुली से टकराने के बाद नाले में पलट गई। 

गनीमत इस बात की रही कि पास में व्यास पुल की रेलिंग शुरू होती है, लेकिन इससे पहले ही गाड़ी रुक गई। हादसे के वक्त वाहन में पूरा परिवार सवार था, जिन्हें प्रत्यक्षदर्शियों व आसपास मौजूद लोगों ने बाहर निकालकर नादौन अस्पताल पहुंचाया। 

दुधमुंहा बच्चा भी था कार में सवार 

घायल होने वालों में 2 पुरुष, 2 महिलाओं सहित एक दुधमुंहा बच्चा शामिल है। कार चालक का नाम अमरनाथ है, जो कि कारगू कांगू क्षेत्र का रहने वाला है। बताया गया कि अमरनाथ परिवार सहित देहरा में रिश्तेदारों के घर एक समारोह में भाग लेने के बाद कार में सवार होकर घर वापस आ रहे थे।

इस बीच नादौन ब्यास पुल के निकट सड़क पर अचानक पशु आ जाने से वह कार पर नियंत्रण खो बैठा। जिसके कारण कार सड़क किनारे एक पुली के साथ टकराकर पलट गई। उसे व कार सवार अन्य परिजनों को मामूली चोटें आई हैं। इसके उपरांत नादौन अस्पताल में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ