सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां स्थित हरिपुरधार में आज सुबह सवेरे डोम का बाग नामक स्थान पर यह हादसा पेश आया। जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा समाई। हादसे के वक्त वाहन में कुल चार लोग सवार थे।
ये सभी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल हुए शख्स हरियाणा के निवासी बताए जा रहे हैं, जो कि यहां घूमने के लिए आए हुए थे। बतौर रिपोर्ट्स, ये सभी मारुति सेलेरियो कार (डीएल 9सीएआर 8530) में यमुनानगर से हरिपुरधार घूमने जा रहे थे। इसी बीच सुबह लगभग 6:30 बजे हरिपुरधार से 10 किलोमीटर पहले ही इनकी कार हादसे का शिकार हो गई।
अस्पताल भिजवाए गए घायल
वहीं, हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और गहरी खाई से पर्यटकों को बाहर निकाला। इसके बाद हादसे में गंभीर रूप से दो घायल पर्यटकों को तुरंत निजी वाहन से हरिपुरधार हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ना होने पर उन्हें संगड़ाह अस्पताल भिजवाया गया। इसके अलावा घायल हुए दो अन्य पर्यटकों को भी संगड़ाह अस्पताल भिजवाया जहां से उन्हें डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल नाहन के लिए रेफर कर दिया गया है।
दूसरी तरफ हादसे का पता चलते ही पुलिस चौकी हरिपुरधार की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्यों में सहयोग दिया। हादसे के सम्बन्ध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
ड्राइवर ने खुद बताया कैसे हुआ हादसा
घायलों की पहचान वाहन चालक राहुल कुमार पुत्र ओमप्रकाश उम्र 27 वर्ष निवासी उधमगढ़ दिल्ली, गुरदयाल सिंह पुत्र जगन सिंह आयु 51 वर्ष निवासी गांव व तहसील बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा, विक्रम सिंह पुत्र जसमेर सिंह बिलासपुर, यमुनानगर हरियाणा और विजेंद्र सिंह पुत्र हंसराज आयु 40 वर्ष गांव डिका नाहरपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है। फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
वहीं, हादसे के बारे में जानकारी देते हुए वाहन चालक राहुल कुमार ने बताया कि उन्हें रात भर गाड़ी चलाने के कारण सुबह ड्राइव करते हुए ही नींद आ गई थी जिस कारण गाड़ी पैराफिट से टकराकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks