हिमाचलः चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक- यूं बची सवारियों की जान

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक- यूं बची सवारियों की जान


हमीरपुरः
हिमाचल प्रदेश में उस समय अफरा तफरी मच गई जब चलती बस के ड्राइवर को अचानक से दिल का दौरा पड़ गया। इस दौरान वहीं पास में बैठे चालक ने मौके की नजाकत को भांपते हुए तुरंत से हैंड ब्रेक खींच दी। अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था। मामला प्रदेश के हमीरपुर जिले के तहत आते स्थानीय बस अड्डा परिसर का है। 

HRTC ड्राइवर ने बचाई जान 

मिली जानकारी के मुताबिक निजी बस जाहू से घुमारवीं जा रही थी। इस बीच चलती बस में चालक को दिल का दौरा पड़ गया। इस दौरान इसी बस में सफर कर रहे एचआरटीसी के चालक संतोष कुमार ने जब चालक की हालत देखी तो तुरंत बस की हैंड ब्रेक खींचकर बस को रोका। इस वजह से बस में सवार सभी यात्रियों की जान बच गई। 

इसके साथ ही चालक को तुंरत निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे आगामी इलाज के लिए बड़सर स्थित एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बस में करीब 15 यात्री सवार थे। अगर एचआरटीसी चालक संतोष कुमार बस में नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ