हिमाचलः दहकते जंगल को बुझाने गए कर्मी का फिसला पैर- पत्थर से टकराया सिर

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः दहकते जंगल को बुझाने गए कर्मी का फिसला पैर- पत्थर से टकराया सिर


सिरमौरः
हिमाचल प्रदेश में जंगल की आग बुझाने गए एक फोरेस्ट विभाग के कर्मी की मौत होने की खबर सामने आई है। घटना प्रदेश के सिरमौर जिले के तहत आते गिरिपार क्षेत्र की है। मृतक की पहचान कल्याण सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी कांडों के तौर पर हुई है।

आग बुझाते हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक वन कर्मी कल्याण सिंह फोरेस्ट रेंज कफोटा के तहत आते जामना बीट मे तैनात था। इस बीच वह नजदीकी जंगल में लगी आग को बुझाते वक्त हादसे का शिकार हो गया।

सिर पर पहुंची गंभीर चोट

आग बुझाते वक्त उसका पैर फिसला और वह सड़क पर पड़े पत्थर के ऊपर जा गिरा। गिरने के कारण उसके सिर पर गहरी चोट पहुंची। इस घटना की सूचना जैसे ही परिजनों तथा स्थानीय लोगों को लगी तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। जहां से उन्होंने वन कर्मी को उपचार हेतु उत्तराखंड के निजी अस्पताल पहुंचाया। परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। वन कर्मी की जान जा चुकी थी।

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक वन कर्मी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पावंटा साहिब अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज करआगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि कफोटा रेंज अधिकार बस्ती राम ने की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ