हिमाचल: चढ़ाई पर हांफ गई पिकअप- बैक होकर खाई में लुढकी, चार थे सवार

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: चढ़ाई पर हांफ गई पिकअप- बैक होकर खाई में लुढकी, चार थे सवार


मंडी।
आज का दिन हिमाचल प्रदेश के लिए हादसों से भरा रहा। शिमला में हुए हादसे में चार लोगों की मौत, लाहुल स्पीती और सिरमौर में हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत होने और 6 लोगों के घायल होने के बाद अब ताजा मामला मंडी जिले से रिपोर्ट किया गया है।

यहां स्थित जोगिंद्रनगर उपमंडल के तहत आते ग्राम पंचायत त्रैम्बली के गांव डुघ में एक पिकअप चढ़ाई चढ़ते वक्त अनियंत्रित होकर बैक होते हुए सड़क से नीचे की तरफ लुढ़क गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब पिकअप वाहन डुघ से मकरीड़ी की ओर जा रहा था। इस हादसे के वक्त वाहन में कुल चार लोग सवार थे। ये सभी घायल हुए हैं, जिनमें से दो लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।

गंभीर घायलों को टांडा रेफर किया गया

हादसे में घायल हुए दो लोगों का इलाज जहां जोगिंद्रनगर में चला रहा है। वहीं, गंभीर घायलों को आगामी इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। बतौर रिपोर्ट्स, यह हादसा सुबह 10 बजे के करीब पेश आया। बताया गया कि चढ़ाई चढ़ते वक्त वाहन कंट्रोल से बाहर हो गया था और वह बैक होते हुए करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

इस बीच हादसे का पता चलते ही बस्सी पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को घटनास्थल से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही पुलिस ने दुर्घटनास्थल का जायजा लेने के बाद इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी पधर लोकेन्द्र नेगी द्वारा की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ