हिमाचल: तेज रफ़्तार वाहन ने बाइक को उड़ाया, अस्पताल ले गए पर रास्ते में ही..

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: तेज रफ़्तार वाहन ने बाइक को उड़ाया, अस्पताल ले गए पर रास्ते में ही..


ऊना।
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर कहीं से भी थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इसी कड़ी में ताजा मामला सूबे के ऊना जिले से रिपोर्ट किया गया है। जहां पेश आए ताजा सड़क हादसे में एक बाइक सवार एक युवक की जान चली गई। यह हादसा उपमंडल अंब के तहत टकारला में हुआ। 

जान गंवाने वाले युवक का नाम सुरेश कुमार पुत्र जैसी राम था, जो कि चुरूडू तहसील अंब का रहने वाला था। हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। 

ढाबे ने काम करने वाले ने बताई हादसे की दास्तां 

पुलिस को इस हादसे के समबन्ध में जानकारी देते हुए गुरनाम सिंह निवासी अंब द्वारा बताया गया कि वह टकारला में ढाबा करता है। रात समय करीब 11:40 बजे ढाबा बंद करके घर जाने लगा, तो सड़क पर किसी चीज के टकराने की जोरदार आवाज आई, जब सड़क पर जाकर देखा तो सड़क किनारे, एक व्यक्ति बाइक के साथ गिरा था और उसके सिर से खून बह रहा था। 

उन्होंने आगे बताया कि कुछ गाड़ियां मैंने उस वक्त नंदपुर की तरफ जाती हुई देखी। हादसा किस गाड़ी से हुआ यह तो मालूम नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि किसी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और फिर मौके से फरार हो गया। 

हादसे में घायल बाइक चालक सुरेश कुमार निवासी चुरूडू को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित किया गया है। थाना प्रभारी अंब आशीष पठानिया ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ