हिमाचलः वन विभाग का चौकीदार करता था चरस की तस्करी, नशे के साथ पकड़ाया

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः वन विभाग का चौकीदार करता था चरस की तस्करी, नशे के साथ पकड़ाया


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने गश्त के दौरान वन विभाग में तैनात एक चौकीदार को चरस की खेप संग गिरफ्तार किया है। मामला प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत आते छोटा शिमला पुलिस थाना क्षेत्र का है। 

चौपाल निवासी है आरोपित

आरोपित की पहचान रत्तीराम पुत्र भिंदर सिंह निवासी गांव मसराहा, चौपाल के तौर पर हुई है। जो वर्तमान में वन विभाग की ओर से टॉलैंड के पास बतौर चौकीदार कार्यरत है। मिली जानकारी के मुताबिक छोटा शिमला पुलिस थाना की टीम हिमलैंड के पास गश्त पर थी। इस बीच पुलिस ने शक के आधार पर मौके से गुजर रहे रत्तीराम को चेकिंग के लिए रोका। 

76 ग्राम चरस हुई बरामद

पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उन्हें उसके पास से 76 ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बरामद नशे को अपने कब्जे में लेकर आरोपित को हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही फॉरेस्ट डिपार्टमेंड को भी इसकी सूचना दे दी गई है। आरोपी के खिलाफ वन विभाग ही कार्रवाई करेगा। 

फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपित का मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है। फिलहाल मामले के संबंध में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ